वृश्चिक
भाग्यशाली जातकों में दूसरा नंबर भी मंगल से प्रभावित राशि की ही है। वृश्चिक राशि वाले भी ऊर्जा के मामले में मंगल से प्रभावित होने के कारण मेष राशि वालों की तरह ही फुर्तीले होते हैं लेकिन उनसे ये थोड़े अलग इस प्रकार से होते हैं कि अपने मन में बातें छुपाना इन्हें भली-भांति आता है। मेष की तरह ये भी बहुत अच्छे दोस्त साबित होते हैं लेकिन इनकी दुश्मनी अन्य किसी भी राशि के लोगों से आपको कहीं ज्यादा महंगी पड़ सकती है। इसका भी एक कारण है। इस राशि के लोग अपने मन के भावों को इतनी आसानी से छुपा लेते हैं कि आप कभी सोच भी नहीं सकते कि आपके मन में इनके लिए बैर आ चुका है। इसलिए अगर ये आप पर प्रहार भी करते हैं तो आपको पहले से इसका अंदाजा नहीं होगा।इसलिए कभी भी इनसे दुश्मनी मोल लेने की कोशिश ना करें। जीवन में खुशियां पाने के मामले में ये बेहद भाग्यशाली होते हैं। इन्हें भी चीजें आसानी से और कम मेहनत में मिल जाती हैं। चाहे वे कितने भी बुरे दिनों में हों लेकिन आसानी से उससे निकल भी जाते हैं।
- PREVIOUS
- NEXT