मेष
स्वामी ग्रह मंगल होने के कारण इस राशि के लोग बेहद ऊर्जावान होते हैं। इसके अलावा ये हठी या कहें जिद्दी भी बेहद होते हैं, इसलिए अगर एक बार किसी चीज को करने की सोच लें तो उसे करके ही मानते हैं। अपने कामों में ये ईमानदार होते हैं, इसलिए जो भी करते हैं पूरी ईमानदारी से। अगर दोस्ती कर लें तो उसे भी पूरी शिद्दत से निभाते हैं। इनसे अच्छा दोस्त शायद ही आपको कोई मिले लेकिन दुश्मनी अगर कर ली तो भी उसे निभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। ताकतवर होने के कारण इनकी दुश्मनी लोगों को भारी पड़ती है। साथ ही ये बेहद्द भाग्यशाली होते हैं और हर चीज इन्हें थोड़े से प्रयासों में ही मिल जाती है, अन्य राशि के लोगों की तुलना में कम संघर्ष करना पड़ता है और ये अपने जीवन में लगभग हर खुशी आसानी से पा लेते हैं।
- PREVIOUS
- NEXT