कन्या राशि

अगर आप आसानी से साथी का आकर्षण पाना चाहते हैं और यह इच्छा रखते हैं कि आपका साथी पूर्ण रूप से आपके प्रति ही न्यौछावर हो, तो कन्या राशि के जातक के साथ प्यार या विवाह ना करें। क्योंकि यह राशि केवल अपनी समझ के अनुसार काम करती है। अगर इनके दिल में किसी के लिए मान-सम्मान या प्यार है, तो उसे व्यक्त करने से पहले सोचते नहीं है कन्या राशि के जातक। लेकिन अगर कोई इन्हें ‘अकड़’ दिखाए और इन्हें कम आंकने की कोशिश करे, तो ऐसे व्यक्ति के साथ इनका रिश्ता चल पाना असंभव-सा है।
- PREVIOUS
- NEXT