सिंह राशि


आकर्षण और आत्म विश्वास से भरपूर होते हैं सिंह राशि के जातक। यदि शादीशुदा जिंदगी में निजी जरूरतों यानि कि शारीरिक संबंधों को बनाए रखने की बात आती है, तो सिंह राशि के जातक इस विषय पर साथी को निराश नहीं करते। लेकिन इनकी एक बात जो रिश्ता बिगाड़ने में सबसे आगे होती है, वह है इनका जिद्दीपन। यदि आप अपने सिंह राशि के जातक का केवल जिद्दीपन अपना लें या उसे संभालना सीख लें, तो शादीशुदा जीवन आसानी से चलेगी। क्योंकि अन्य किसी भी बात पर यह राशि अपने साथी को नाराज नहीं करती।