तुला राशि


तुला राशि की कन्या राशि के जातक के साथ शादी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि कन्या राशि का साथी पर नियंत्रण बनाए रखने का स्वभाव, तुला राशि के जातक को एक ‘बंधन’ लगने लगता है। इन्हें एक ऐसा साथी चाहिए जो इन्हें प्यार दे, ना कि परेशानी। शांत मिजाज के होते हैं तुला राशि के जातक, लेकिन जब प्यार की बात आती है तो ये इसे जीभर के जी लेना चाहते हैं। साथी के साथ हर तरह की खुशी बांटना चाहते हैं, जैसी भी इच्छा इनके मन में है उसे पूरा करना चाहते हैं। लेकिन अगर कोई इन्हें कंट्रोल करने वाला मिल जाए, तो उनसे दूर होने लगते हैं।