कुंभ राशि

साथी के प्रति वफादार होते हैं कुंभ राशि के जातक। ये लोग पूर्ण रूप से किसी की केयर करना भले ही ना जानते हों, लेकिन साथी को धोखा देने वाले भी नहीं होते। इनकी एक ही इच्छा होती है कि इनका पार्टनर इन पर विश्वास बनाए रखे। यही कारण है कि कुंभ राशि के जातक की कर्क राशि के साथ कभी नहीं बन सकती, क्योंकि इन्हें बात-बात पर शक़ करने की आदत होती है।
- PREVIOUS
- NEXT