मकर राशि


सच्चे, वफादार और महत्वाकांक्षी होते हैं मकर राशि के जातक और चाहते हैं कि उनका साथी भी उनके इस स्वभाव का सम्मान करे। मकर राशि के जातक जिससे प्यार करते हैं, उसकी सभी इच्छाओं का ध्यान रखते हैं। अगर इनका साथी इन्हें किसी परिस्थिति में बदलने की कोशिश करे, तो ये आसानी से ढल भी जाते हैं। लेकिन अगले ही पल साथी से भी ऐसी ही उपेक्षा रखते हैं। मकर राशि के जातक की कभी भी मिथुन राशि के जातक के साथ नहीं बन सकती। क्योंकि मिथुन राशि के जातक केवल अपने दिल की सुनते हैं। वे परिस्थितियों के हिसाब से खुद को बदलने के लिए कभी राज़ी नहीं होते।