मीन राशि


रोमांस तो जैसे इनकी नस-नस में भरा है..... अगर आपके साथी का राशि चिह्न मीन है तो आप वाकई भाग्यशाली हैं। क्योंकि प्यार का इज़हार करना और उसे निभाना, कोई मीन राशि के जातक से सीखे। जब-जब प्यार व्यक्त करने की बात आती है, तो ये लोग 100 में से 100 नंबर ही लेते हैं।