4
राहुल गांधी को लेकर दिए इस बयान के बाद करीना साल 2009 में इससे पलट गई थीं. जी हां, करीना से जब राहुल गांधी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा – ‘वो बहुत पुरानी बात है. ऐसे मैंने इसलिए कहा था क्योंकि हम दोनों के सरनेम मशहूर हैं. हां लेकिन, मैं किसी दिन उनकी मेजबानी जरूर करना चाहूंगी.’ इसके साथ ही आगे करीना ने कहा था, ‘इतना ही नहीं मैं उन्हें बतौर भारत का प्रधानमंत्री देखना चाहूंगी. लेकिन निश्चित तौर पर मैं उन्हें ‘डेट’ नहीं करना चाहती हूं. बताते चलें करीना साल 2012 में सैफ अली खान से शादी कर चुकी हैं और अब उनका एक बेटा भी है तैमूर अली खान.
- PREVIOUS
- NEXT