3


बताते चलें सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में जब करीना से यह पूछा गया कि, ‘ऐसे शख्स का नाम बताएं जिन्हें वह डेट करना चाहेंगी. जिसके बाद में करीना ने कहा – ‘मैं कह दूं?’ आगे एक्ट्रेस ने कहा – ‘मुझे नहीं पता कहना चाहिए कि नहीं….यह विवादित है.. जिसके बाद करीना कपूर ने राहुल गांधी का नाम लिया. आगे करीना ने कहा कि, ‘मुझे उन्हें जानने-समझने में कोई दिक्कत नहीं है. मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं…और सोचा है कि उन्हें जानना-समझना कैसा रहेगा. मैं फिल्मी खानदान से आती हूं. वह राजनीतिक खानदान से हैं. तो शायद हमारे बीच दिलचस्प बातचीत हो.’