5
अपनी इस किताब में राशिद ने और भी कई खुलासे किए हैं. जी हां, राशिद ने अपनी किताब में लिखा है कि इंदिरा गांधी अपने बेटे राजीव गांधी की शादी राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा के साथ करवाना चाहती थीं. रशीद लिखते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि इंदिरा गांधी को बॉलीवुड से जुड़ी बहू की तलाश थी या ‘स्टार’ जैसी चीज से उन्हें कोई लगाव था. उनके दिल में कपूर परिवार के लिए सम्मान और आदर था’. लेकिन ऐसा हो न सका को साल 1968 में राजीव ने सोनिया गांधी से शादी कर ली.