वृश्चिक
गुण:- यह राशि जल तत्व प्रधान है. ये संवेदनशील, भावुक, प्रतिक्रियावादी, ईर्ष्यालु व झगड़ालू प्रकृति के होते हैं. इनमें बदला लेने की भावना भी होती है. – वृश्चिक राशिवालों की नज़र में प्रेम भावुकता है, जिसका अंत समर्पण से होता है. – वृश्चिक पुरुष का वैवाहिक जीवन वृष, कन्या, कुंभ राशि की स्त्रियों के साथ ख़ुशहाल रहता है, जबकि सिंह, वृश्चिक तथा मकर स्त्री के साथ छोटे–मोटे वाद–विवादों को छोड़ दें तो इनका जीवन सामान्य ढंग से चलता है. – परंतु बाकी राशि की स्त्रियों को लाइफपार्टनर के रूप में चुनने पर जीवन में कुछ न कुछ विवाद होता ही रहता है.
- PREVIOUS
- NEXT