धनु
गुण:- धनु राशि के लोग हमेशा काम करने को तत्पर रहते हैं. ये फुर्तीले, चुस्त, कार्य कुशल और लगातार अपने लक्ष्य की ओर चलनेवाले होते हैं. इनकी नज़र में प्रेम ईमानदारीयुक्त स्वामि–भक्ति है. – मिथुन, तुला, मीन राशि की स्त्रियां धनु पुरुष के लिए परफेक्ट लाइफपार्टनर साबित हो सकती हैं. – कन्या व कुंभ राशि की स्त्रियों और धनु पुरुष की जोड़ी को सामान्य कहा जा सकता है. – इनके अतिरिक्त अन्य राशियों की स्त्रियों के साथ इनके लिए जीवन बिताना मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसी जोड़ियों के बीच स्वभाव और व्यवहार में ज़मीन–आसमान का अंतर होता है.
- PREVIOUS
- NEXT