तुला


गुण:- तुला राशिवाले व्यक्ति जीवन में न्याय और आदर्श को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं. ये विचार–प्रधान, भौतिकवादी, महत्वाकांक्षी, आकर्षक और सौंदर्यप्रेमी होते हैं. – लाइफपार्टनर के रूप में इनकी जोड़ी मेष, सिंह और धनु राशि की स्त्रियों के साथ बहुत सफल कही जा सकती है तथा कर्क, तुला व मकर स्त्री के साथ इनकी जोड़ी सामान्य रहती है. – अन्य राशि की स्त्रियों के साथ शक और वैचारिक मतभेद की वजह से वाद–विवाद होते रहते हैं और कभी–कभी तो रिश्ते टूटने की कगार तक पहुंच जाते हैं.