कन्या
गुण:- इस राशि के लोग सुख–सुविधाओं को पसंद करते हैं. दोहरे स्वभाव वाले, गोपनीय व रहस्यात्मक चरित्र वाले होते हैं. इनके लिए प्रेम एक पूर्णता है, जिसके बिना जीवन ही अधूरा है. – कन्या राशिवालों को मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशिवाली स्त्रियों का चुनाव जीवनसाथी के रूप में करना चाहिए. इन राशि की स्त्रियों के साथ कन्या राशि के पुरुष का तालमेल अच्छा रहता है और ऐसी जोड़ी का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. – अन्य राशि की स्त्रियों को लाइफपार्टनर बनाने पर इनका वैवाहिक जीवन कष्टमय हो सकता है.
- PREVIOUS
- NEXT