सिंह
गुण:- सिंह राशिवाले स्त्री/पुरुष सकारात्मक सोच के, महत्वाकांक्षी, चंचल प्रवृत्ति और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इनकी नज़र में प्यार एक ज़रूरत है और प्रेमिका इनकी ज़िंदगी का अहम् हिस्सा. – इनके लिए मिथुन, सिंह, तुला राशि की स्त्रियां अच्छी लाइफपार्टनर सिद्ध हो सकती हैं. – जबकि वृष, वृश्चिक और कुंभ राशि की स्त्रियों के साथ सामान्य वैवाहिक जीवन बिताया जा सकता है. – अन्य राशि की स्त्रियों के साथ इनकी जोड़ी को सफल नहीं कहा जा सकता.
- PREVIOUS
- NEXT