कर्क
गुण:- इस राशि के लोग संवेदनशील, भावुक, महत्वाकांक्षी और नकारात्मक सोचवाले होते हैं. – लाइफपार्टनर के लिए मेष, वृष और वृश्चिक स्त्रियां इन्हें अच्छा सहयोग देती हैं. इस जोड़ी में अच्छी मित्रता रहती है. – कर्क राशि के पुरुष और सिंह, कन्या व तुला राशि की स्त्री की जोड़ी में प्रेम और तक़रार दोनों ही होते हैं. फिर भी इनकी शादी को सफल माना जा सकता है. – कर्क राशि के पुरुष और कर्क, मिथुन, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि की स्त्रियों की जोड़ी सफल नहीं हो सकती.
- PREVIOUS
- NEXT