कुंभ
गुण:- कुंभ राशि के लोग स्नेही स्वभाव के होते हैं. वे काफ़ी शालीन और मधुर होते हैं. ऐसे व्यक्ति दार्शनिक क़िस्म के होते हैं. ये सकारात्मक सोचवाले, महत्वाकांक्षी, गंभीर और संवेदनशील होते हैं. इनके अनुसार प्रेम धैर्यपूर्वक होता है. – वृष, सिंह, धनु राशि की स्त्री कुंभ राशि के पुरुष की लाइफपार्टनर बन उसके जीवन को ख़ुशियों से भर देती है. – हालांकि मेष, वृश्चिक व कुंभ राशि की स्त्री भी जीवनसाथी के रूप में योग्य साबित होती है, पर कभी–कभी इस जोड़ी के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है. – जहां तक अन्य राशि की स्त्रियों को जीवनसाथी के रूप में चुनने का सवाल है, तो उसे सफल जोड़ी नहीं कहा जा सकता.
- PREVIOUS
- NEXT