मकर


गुण:- मकर राशिवाले व्यक्ति रहस्यमय होते हैं. गोपनीयता इन्हें पसंद होती है. ये सहानुभूति चाहते भी हैं और देते भी हैं. आत्मविश्‍वास इनमें ग़ज़ब का होता है. इनकी नज़र में प्रेम में स्वार्थ नहीं होना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए. – इनका जीवन मेष, तुला व मकर राशिवाली स्त्रियों के साथ सुखी और शांतिपूर्ण ढंग से बीत सकता है. – जबकि कर्क, वृश्‍चिक व मीन राशि की स्त्री और मकर राशि के पुरुष की जोड़ी में कभी–कभार नोंक–झोंक होती है. – मकर पुरुष और बाकी अन्य राशि की स्त्रियों की जोड़ी में वाद–विवाद ज़्यादा होते हैं, जिससे वैवाहिक जीवन उतना सुखमय नहीं होता.