मीन
गुण:- मीन राशिवाले व्यक्ति आकर्षक और अपने कार्य में निपुण होते हैं. ये दोहरे स्वभाव और गोपनीयता रखनेवाले होते हैं. इनकी नज़र में जीवन में प्रेम ही सब कुछ है. – सफल और प्यार भरी ज़िंदगी के लिए इन्हें मिथुन, धनु या मीन राशि की स्त्री को अपना जीवनसाथी बनाना चाहिए. – ये वृष, कन्या या मकर राशि की स्त्री को भी जीवनसाथी बना सकते हैं. लेकिन इनके साथ कभी ख़ुशी, कभी गम के साथ ज़िंदगी बितानी पड़ सकती है. – अन्य राशि की स्त्रियों को जीवनसाथी बनाने से बचने में ही भलाई है.