इससे पहुँचाया जाता था पूरे इलाके में पानी:


नील को इसके बारे में बताया कि ये जमीन के नीचे लगाये गए पानी के फिल्टर्स हैं, जिससे पूरे इलाके में पानी पहुँचाया जाता था। हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। इस जगह को इस तरह से बनाया गया था कि यहाँ आस-पास के पहाड़ों से पानी रिसकर जमीन के नीचे स्थित दो विशालकाय टैंकों में जमा होता था। इसके बाद फिल्टर्स की सहायता से इस पानी को पीने लायक बनाकर इसे इलाके में सप्लाई किया जाता था। लेकिन 1960 के बाद से ही इस जगह को किसी वजह से बंद कर दिया गया था।