इस जगह पर बनवाना चाहते थे अंडरग्राउंड होटल:
उसके बाद से ही यह जगह वीरान पड़ी हुई थी। इसकी असलियत किसी को नहीं मालूम थी। लोग इस जगह को गुफा ही समझते थे। नील ने बताया कि उन्होंने इस अंडरग्राउंड जगह को इसलिए ख़रीदा था, क्योंकि वह एक अंडरग्राउंड होटल बनाना चाहते थे। लेकिन पिछले साल नील के पत्नी की अचानक मौत हो गयी, इसके बाद उन्होंने अपना यह फैसला बदल दिया। अब नील इस जगह को बहुत ही मामूली कीमत 28 हजार पाउंड (लगभग 25 लाख रूपये) में बेच रहे हैं। जिसने भी इस जगह की सच्चाई के बारे में जाना, एक बार हैरान ही हो गया।