जमीन के अन्दर का नज़ारा देखकर हो गए थे हैरान:
हाल ही में इस जगह को बेचा गया और नील वरेल नीम के एक व्यक्ति ने इसे ख़रीदा। इसी व्यक्ति ने इस जगह की सच्चाई सबके सामने लायी। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस जगह को नील वरेल ने 2014 में ख़रीदा था। खरीदने के बाद जब उन्होंने इस जगह को देखा था तो उन्होंने भी पहली बार में इसे सुरंग ही समझा था। लेकिन जब वो इसके अन्दर गए तो अन्दर का नजारा देखकर हैरान हो गए थे। नील के अनुसार जमीन के नीचे 100 फिट से भी ज्यादा जगह में भारी-भरकम मशीने लगायी गयी थी।
- PREVIOUS
- NEXT