नहीं मालूम थी किसी को इस जगह की सच्चाई:


हाल ही में एक ऐसी ही सालों से बंद पड़ी जगह के बारे में पता चला है। आपको बता दें हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, वह इंग्लैण्ड में स्थित है। दरअसल इंग्लैण्ड के डार्टमूर में एक ऐसी जगह है जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें वीराने में स्थित इस जगह को लगभग 50 सालों से लोग सुरंग समझने की गलती कर रहे थे। इसके बारे में किसी को असलियत नहीं मालूम थी, की असल में यह है क्या?