OTP का इस्तमाल कहाँ किया जाता है?


OTP  का इस्तेमाल ज्यादातर ऐसे जगहों पे किया जाता है जहां किसी दुसरे इंसान से आपकी निजी जानकारी को कोई खतरा हो सकता है. उसे बचने के लिए OTP उपयोग किया जाता है।  इसका सबसे अच्छा उदहारण Internet Banking तथा Online लेन-देन 
 (Transaction) को लिया जा सकता है.  

 

जब भी आप दोनो मे से किसी भी सुविधा का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी आता है. उस ओटीपी को डालने के बाद ही आप उस सुविधा का लाभ ले सकत।  ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल पढने की वजह से इसमें OTP अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहे और उसका उपयोग सिर्फ आप ही कर पा सकते है। 

 

Whatsapp में भी लाग इन करते समय मोबाइल में SMS के जरिये एक ओ टी पी आता है. आजकल Google Account में भी 2-स्टेप-वेरिफिकेशन लागु कर दिया गया है जिससे आपके Google खाते में आपके अलावा कोई और लाग इन या Changes न कर पाए.

 

इनके अलावा सभी इ-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Myntra, ebay, Snapdeal, Flipkart और डिजिटल वॉलेट प्रदान करने वाली कंपनिया जैसे Phonepe, Mobilkwik, Paytm आदि ओटीपी सुविधा का इस्तेमाल करते हैं जिससे सभी Customers के ऑनलाइन एकाउंट्स को सुरक्षित रखा जाता है.