OTP का इस्तमाल क्यों किया जाता है?


दुनिया का तकनिकी (technology) क्षेत्र में विकास होने के साथ साथ Internet और Computers का उपयोग कुछ लोग गलत कामो के लिए भी करने लगे थे और अभी करते है. ऐसे गलत कामो को साइबर अपराध कहा जाता है. अतः ऐसे साइबर अपराधों को कम करने के लिए OTP का इस्तेमाल किया जाता है.

 

ज्यादातर लोग जो किसी ऑनलाइन अकाउंट के लिए अपना मनचाहा Password बनाते हैं तो उसमें अपना नाम या Date-of-Birth डाल देते हैं या फिर कोई आसान सा Password बनाते हैं जो उन्हें आसानी से याद आ जाय। 

 

लेकिन यह आसान Password आपके ऑनलाइन अकाउंट के लिए खतरा बन सकता है तथा आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं  रहता इसीलिए ओटीपी की सहायता से इसे और भी Secure बनाया जाता है. क्योकि ओटीपी आपके बनाए गए Password से बिलकुल अलग होता है और हर बार यह अलग अलग अनुक्रम में generate हो कर आता है.


OTP कैसे / कहाँ से आता है?


अब बात आती है की ये ओ टी पी कहाँ से आते हैं और इन्हें भेजता कौन है. सभी (device) उपकरण के लिए कुछ Authentification Server होते हैं जिनके अंतर्गत हार्डवेयर और सॉफ्टवेर होते हैं जो हमारे OTP को create करने तथा हम तक पहुचाने का काम करते हैं.