One Time Password (OTP) क्या है?
OTP एक Security Code होता है जो ज्यादातर ६ अंको का रहता है. इसका Full Form - One Time Password है. इस से ही पता चल जाता है की इसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है. साथ ही ओटीपी एक Verification की विधि है जिससे यह Proof होता है की जिस काम के लिए OTP आ रहा है वह काम आप ही कर रहे हैं कोई और नहीं कर रहा है और आपके मोबाइल नंबर या मेल पे आता है।
आसान भाषा में यह एक ऐसा Password है जो Computer या अन्य किसी Device पर एक निर्धारित समय के लिए ही रहता है तथा समय सीमा के समाप्त हो जाने के बाद आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
यह मोबाइल पासवर्ड, फेसबुक या गूगल अकाउंट पासवर्ड से बिलकुल अलग होता है इसीलिए अगर कभी आपके Password की चोरी हो जाती है या किसी को आपका Password पता चल जाता है, तो भी बिना OTP के वह आपके अकाउंट में लाग इन नहीं कर सकता क्योकि ओटीपी तो आपके Registered Mobile Number या Email ID में ही आएगा.
- PREVIOUS
- NEXT