4.


यह नजारा देखकर उसका कलेजा मुंह को आ गया. उसे सामने अपनी मौत मंडराती हुई दिखने लगी. उससे महज दो फीट की दूरी पर नागिन फन फैलाये खड़ी थी. गुस्साई नागिन को देखकर चालक घबरा गया और उसने तुरंत जेसीबी से छलांग लगा दी. चालक के साथ कुछ मजदूर भी खाना खाने बैठे थे उन्होंने भी तुरंत छलांग लगा दी. कुछ देर के लिए नागिन की दहशत सबके जहन में बैठ गयी थी. इस हादसे की खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गयी और देखने वालों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने नागिन को भगाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह अपनी जगह से हिली नहीं. कई संपेरे भी नागिन को पकड़ने के लिए बुलाये गए लेकिन सभी नाकामयाब रहे.