3.आंख के सामने मंडरा रही थी मौत
शुक्रवार की सुबह कुछ मजदूर मिट्टी का खदान करने पहुंचे. मिट्टी का खदान करते वक्त नहर पटरी से कई सांप और गोए आदि निकले. इसी बीच उनसे गलती से एक कोबरा जेसीबी में फंसकर कट गया. उन्होंने मरे हुए कोबरा को एक नहर के किनारे डाल दिया. इसके बाद वह जेसीबी पर ही बैठकर खाना खाने लगें. जेसीबी चालक ने जैसे ही खाने का पहला निवाला लिया उसने देखा कि सामने फन फैलाये नागिन बैठी है.
- PREVIOUS
- NEXT