5.नागिन को पकड़ने के लिए बुलाया गया किशन को
उसके बाद नागिन को पकड़ने के लिए जनपद मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम करनपुर डिलारी निवासी किशन पुत्र राम सिंह को बुलाया गया. करीब डेढ़ घंटे बाद वह नागिन को पकड़ने में सफल हुआ. नागिन के पकड़ में आने के बाद गांव वालों की जान में जान आई. इस बहादुरी के लिए पूर्व ग्राम प्रधान ने किशन को पांच हजार रुपये का ईनाम भी दिया. वह पकड़ी गयी नागिन को अपने साथ ले गया. बता दें कि किशन बेहद खतरनाक सांपों के साथ अठखेलियां करने के लिए प्रसिद्ध है. उसे सांपों को पकड़ने और उनका जहर मथने में महारथ हासिल है. वह सांप पकड़ने का ये खतरनाक काम पिछले 20 सालों से करता आ रहा है. वह सांप के व्यहवहार और उनके आचरण से भली भांति वाकिफ है.