2


नागिन कोबरा के मौत से बौखलाई थी. उसने जेसीबी पर कब्ज़ा कर लिया था. जेसीबी पर मौजूद चालक और मजदूर नागिन को देखकर घबरा गए. नागिन सामने फन फैलाये मजदूर और जेसीबी चालक के सामने बैठी थी. यह नजारा देखकर सब घबरा गए और जेसीबी से कूद गये. आपको जानकर हैरानी होगी कि नागिन 24 घंटे तक एक ही स्थान पर बैठ फुंकारती रही. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गयी. बाद में एक सपेरा को नागिन पकड़ने के लिए बुलाया गया जिसने काफी मशक्कत के बाद नागिन को अपने वश में किया.