जून


जून के गर्म महीने में जन्म लेने वाले व्यक्त‌ि स्वभाव से थोड़े क्रोधी होते हैं लेक‌िन इनके अंदर प्यार खूब होता है। इस महीने में जन्म लेने वाले स्‍त्री पुरुषों में काम भाव भरपूर रहता है और यह अपने अंतरंग पलों का खुलकर आनंद लेते हैं। इस महीने में जन्म लेने वाली लड़क‌ियां काफी म‌िलनसार और चतुर होती है। यह लोगों से ज‌ितनी जल्दी घुल म‌िल जाती है उतनी ही जल्दी संबंध को तोड़ भी लेती हैं।