मई


मई महीने में ज‌िन लोगो का जन्म होता है वह प्यार के मामले में खुले म‌िजाज के होते हैं। हलांक‌ि लड़क‌ियां थोड़ी शर्मीली होती है लेक‌िन इन्‍हें लोगों बीच आकर्षण का केन्द्र बने रहना बहुत पसंद होता है और इसके ल‌िए काफी कोश‌िश भी करती हैं। यह अपने वैवाह‌िक जीवन में जीवनसाथी के साथ अच्छा संबंध बनाकर रहते हैं। अंतरंग संबंध बनाने को लेकर यह काफी उत्साह‌ित रहते हैं।