जुलाई


जुलाई के महीने में जन्म लेने वाले व्यक्त‌ि भावुक और वफादार होते हैं। प्रेम संबंध के मामले में इनका जीवन कुल म‌िलाकर अच्छा रहता है। यह अपने जीवनसाथी का पूरा ख्याल रखते हैं। इस महीने जन्म लेने वाली लड़‌क‌ियों में भी इस तरह की बातें पायी जाती हैं यह अपने संबंध को मर्याद‌ित तरीके से न‌िभाती हैं और अपने साथी एवं पर‌िजनों का पूरा ख्याल रखती हैं ज‌िससे इनका दांपत्य जीवन सुखमय होता है।