अप्रैल


अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले व्यक्त‌ि बड़े ही उर्जावान होते हैं और उनकी उर्जा जीवन के हर क्षेत्र में ‌द‌िखती है। प्यार के मामले में भी यह उर्जावान रहते हैं। ज‌ब यह क‌िसी को चाहते हैं तो पूरे द‌िल से चाहते हैं। अपने पलों के दौरान यह दुन‌िया को भूलकर उस पल को जीते हैं। अपनी इन खूब‌ियों के कारण आमतौर पर इनका वैवाह‌िक जीवन सुखमय होता है। इस महीने में जन्म लेने वाली लड़क‌ियां ज‌िंदाद‌िल, हंसमुख और ज‌िद्दी होती हैं। प्यार के मामले में भी यह अपना हठ नहीं छोड़ती हैं।