मार्च
मार्च के महीने में जिनका जन्मदिन होता है वह व्यक्ति प्रेम संबंध के मामले में उदार और भरोसेमंद होते हैं। यह अपने प्रेमी और जीवनसाथी के साथ प्यार में डूबकर लंबा वक्त बीताना चाहते हैं और जब भी वक्त मिलता है ऐसा करते भी हैं। इस महीने में जन्मी लड़कियों में एक कमी होती है कि यह अपने प्रेम को जाहिर करने में कठिनाई महसूस करती हैं। एक और खास बात यह होती है इनमें कि चुंबन इन्हें काफी पंसंद होता है।
- PREVIOUS
- NEXT