मकर राशि
2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य-यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: औसत रह सकता है. सप्तम में स्थित राहु इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आपको आपसी संदेह से बचना होगा. ऐसा हो सकता है कि साथी की गतिविधियां कुछ संदेहास्पद रहें लेकिन यह यह जरूरी नहीं कि वह आपसे जो छिपा रहा है उसके पीछे उसका उद्देश्य आपको अंधेरे में रखना हो. शायद वह जो कुछ छुपाए उसमें आपकी खुशी निहित हो. सितम्बर के बाद का समय आपके लिए बेहतरी लाएगा. यानी वर्षांत में किसी मंगल कार्य के होने की भी सम्भावनाएं बन रही हैं.
- PREVIOUS
- NEXT