धनु राशि


2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य-यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: अच्छा सकता है. दरअसल आपका लग्नेश गुरु आपके लाभ भाव में रहकर आपके प्रेम और दाम्पत्य को हर तरह से सितम्बर तक सुरक्षित बनाए रखने का वादा कर रहा है. हालांकि प्रथम भाव में स्थित शनि सप्तम भाव पर अपनी पैनी नज़र बनाए रहेगा यानी दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियां लाने की कोशिश करेगा लेकिन बृहस्पति की कृपा दृष्टि सब कुछ संतुलित बनाए रहेगी. फ़िर भी आपको बेवजह की जिद से बचना होगा साथ ही साथी के स्वास्थ्य व भावनाओं का पूरा खयाल रखना होगा. साल के आखिरी महीनों में आपको विशेष सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. उस समय बात का बतंगड़ न बनाएं. यदि सगाई या विवाह की प्रकृया को आगे बढ़ाना हो तो वर्षारम्भ से सितम्बर के बीच कार्य सम्पन्न कर लेना ज्यादा उचित रहेगा.