कुंभ राशि
2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य-कुम्भ राशि वालों यह साल प्रेम और दाम्पत्य के मामले में सामान्य से अच्छा रह सकता है. हालांकि आपके पंचम भाव पर शनि की दृष्टि है अत: प्रेम प्रसंग के मामले में कभी कभार असंतोष देखने को मिल सकता है लेकिन शनि आपका राशि स्वामी है अत: यह आपको अधिक असंतुष्ट नहीं करेगा. खासकर यदि आपका इरादा प्रेम को विवाह में बदलने का है तो शनि आपके लिए और अच्छे परिणाम देगा और इस मामले में देव गुरु बृहस्पति भी आपकी सहायता करते हुए नज़र आ रहे हैं. गुरु नवम दृष्टि से आपके पंचम भाव को देख रहे हैं ऐसे में यदि आपका प्रेम पवित्र है और आप अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करना चाहते हैं तो परिणाम अच्छे मिलने वाले हैं. कुल मिलाकर देखा जाय तो सितम्बर तक का समय प्रेम, सगाई व विवाह के लिए अच्छा है, बाद का समय औसत परिणाम दे सकता है.
- PREVIOUS
- NEXT