वृश्चिक राशि
2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य-यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: अनुकूल रह सकता है लेकिन सितम्बर 2018 तक आपका पंचमेश गुरु द्वादश भाव में रहेगा ऐसे में किसी कारण से आप अपने लव पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने का मौका कम ढूंढ़ पाएंगे. वाणी स्थान के शनि को देखते हुए खयाल इस बात का भी रखना है कि आप बातों बातों में जज़्बाती होकर ऐसा कुछ न कहें जो साथी के मन को ठेस पहुंचाए. बेवजह की नोक झोक से भी बचें. वैसे तो सितम्बर तक का समय विवाह आदि कार्यों के लिए अधिक मददगार नहीं है लेकिन उसके बाद का समय सगाई, विवाह व संतान आदि के मामलों के लिए अच्छा है. यानी वर्षांत आपके प्रेम व दाम्पत्य दोनों के लिए अनुकूलता संजोए हुए है.
- PREVIOUS
- NEXT