तुला राशि


2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य-प्रथम भाव में स्थित बृहस्पति न केवल पंचम भाव में अपनी दृष्टि डालेगा बल्कि सप्तम भाव पर भी अपनी शुभता डालेगा इसलिए न केवल यह साल प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है बल्कि सगाई और विवाह के लिए भी अनुकूलता संजोए हुए है. हालांकि यह शुभता सितम्बर के महीने तक ही रहने वाली है. ऐसे में प्रयास यही होना चाहिए उम्र विवाह की है और इस साल विवाह का इरादा बन रहा है तो सितम्बर के पहले पहले उस मामले में पहल शुरू कर देनी चाहिए. संतान सम्बंधी मामलों के लिए भी सितम्बर के पहले का समय अनुकूल रहने वाला है. हालांकि चतुर्थ भाव में केतु का गोचर कुछ घरेलू तनाव दे सकता है. जिससे प्रेम के आनंद में कुछ खलल बीच बीच में हो सकता है. ऐसे में छोटी छोटी बातों का बतंगड बनाकर प्रेम में खलल पैदा न करें. सामंजस्य बिठाने की कोशिश करने की स्थिति में निजी जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी.