सिंह राशि


2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य-यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: कुछ कमजोर रह सकता है. यदि विवाहित हैं तो साथी के साथ घर गृहस्थी को बेहतर बनाने में आप योगदान देंगे. यदि उम्र विवाह की हो चली है तो इस साल के पहले भाग में अधिक अनुकूल परिणाम नहीं मिल पाएंगे लेकिन साल के दूसरे भाग में आपकी कोशिश रंग लाएगी. कहने का तात्पर्य यह है कि सगाई या विवाह के लिए साल का दूसरा भाग, विशेषकर सितम्बर के बाद का समय आपके लिए अधिक अच्छा रहेगा. इसी समय प्रेम सम्बंधों में प्रगाढ़ता आने के भी योग हैं. सप्तम भाव में केतु की उपस्थिति को देखते हुए आपको निजी जीवन में लापरवाही नहीं बरतनी है. जीवन साथी के स्वास्थ्य व भावनाओं का ख़्याल रखना बेहद जरूरी रहेगा.