मिथुन राशि
2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्ययह साल प्रेम सम्बंधों के लिए काफ़ी अच्छा रह सकता है. यदि उम्र विवाह की हो चली है तो तैयारी कर लीजिए यह साल आपके घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न करवा सकता है. विशेषकर सितम्बर तक का समय सगाई व वैवाहिक प्रस्तावों के लिए काफ़ी अच्छा है. यदि युवा हो रहे हैं तो कोई दिल को अच्छा लग सकता है. इस बात का साहस भी आपके भीतर देखने को मिल सकता है कि आप अपने दिल की बात उनसे कह सकें जिसने आपका दिल चुराया है. कोशिश करें कि ये तमाम काम आप सितम्बर तक सम्पन्न कर लें. क्योंकि इसके बाद बृहस्पति का गोचर आपके छठे भाव में हो जाएगा और प्रेम व दाम्पत्य के छोटे से मामले में भी बड़ी मेहनत की जरूरत रहेगी. इस समय कुछ आपसी विवाद भी रह सकता है. इस समय किसी विवादो को तूल देने की स्थिति में मामला घर से बाहर भी जा सकता है अत: सितम्बर के बाद निजी मामलों में सावधानी से काम लें.
- PREVIOUS
- NEXT