मीन-राशि


2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य-यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: औसत रह सकता है. बृहस्पति का अष्टम में होना इन मामलों के लिए अच्छा नहीं माना गया है. साथ ही साथ शनि की दसम दृष्टि कुंडली के सप्तम भाव पर रहेगी तो जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद होने का संकेत कर रही है. अथवा ऐसा भी हो सकता है कि जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहे. हालांकि सितम्बर के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देने का संकेत कर रहा है लेकिन उसके पहले इन माममों में बेहद सावधानी से आचरण करना होगा. सगाई विवाह आदि मामलों के लिए वर्षांत के कुछ महीने अच्छे साबित हो सकते हैं