मार्क जुकरबर्क


मार्क जुकरबर्क जब अपने कॉलेज में थे तब उन्हें अहसास हुआ की दुनिया एक दुसरे से Disconnect है और लोगो के पास एक दुसरे के साथ कनेक्ट रहने का कोई जरिया नहीं तो उन्होंने इस प्रोब्लम को खत्म करने के लिए Facebook बनाई जिसने इस भटकती हुई दुनिया को एक साथ कनेक्ट तो किया ही साथ में मार्क जुकरबर्क को दुनिया का सबसे कम उम्र का अमीर इन्सान बन दिया.