थॉमस अल्वा एडिसन


अभी भी अगर यह सुनकर आपको समझ नहीं आया तो सुनिए.. थॉमस अल्वा एडिसन ने जब देखा की इस दुनिया में रात को बहुत अंधकार रहता है और लोग इस अँधेरे में ही जीवन बिताने को मजबूर है तब उन्हें लोगो की समस्या समझ में आई और वे आईडिया सोचने लगे की आखिर इसका सलूशन क्या होगा.. और इसी Idea ने उन्हें लाइट बल्ब बनाने के लिए Inspire किया. इस लाइट बल्ब ने उन्हें अमीर बना दिया.