.


यही कहानी एलोन मस्क, जेफ़ बेजोस, बिल गेट्स, मुकेश अम्बानी, बाबा रामदेव, संदीप माहेश्वरी और लाखो ऐसे Enterprenure की है जो दुसरो की लाइफ की या तो प्रॉब्लम खत्म कर रहे है या फिर उनकी लाइफ को आसान बना रहे है. बदले में उन्हें मिलता क्या है इतना पैसा जिसका उन्होंने कभी सोचा भी न हो. इन सभी Rich Persons का बस एक ही motive रहता है की चाहे कुछ भी हो जाए.. लोगो की problems को समझ कर उसका The End किया जाए.