जड़ी बुटी जिसमें रोजमेरेनिक एसिड हो:


रोजमेरेनिक एसिड एलर्जी को कम करते हैं. ल्यूकोसाइट्स की वजह से होने वाले इनफ्लेमेशन में ये एलर्जी को कम करता है. रोजमेरेनिक एसिड कई औषधियों में पाया जाता है जिसमें ऑर्गेनो, लेमन बॉम, रोजमेरी, पेपरमिंट थाइम मुख्य हैं.