वहीं अभी कुछ दिन पहले ही


वहीं अभी कुछ दिन पहले ही जसलीन के पिता के बयान सामने आ आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘मैं इंटरनेट पर चल रही बकवास से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं. वह (जसलीन) एक ट्रेन सिंगर हैं और कई पोपुलर बॉलीवुड सिंगर के साथ उन्होंने स्टेज शो किया है. हम काफी इज़्ज़तदार फैमिली से हैं और मेरी बेटी पहले से ही इस इंडस्ट्री की एक मशहूर शख्सियत है और इसलिए इस तरह की चीप पब्लिसिटी का कोई मतलब नहीं.’ आगे उन्होंने कहा था कि, ‘वह उनकी पर्सनल लाइफ पर तब तक कोई कमेंट नहीं कर सकते जब तक कि वह उनसे मिलते नहीं हैं’.