नूप जलोटा की लव स्टोरी
हाल ही में कनिका अपने आने नए एलबम सॉन्ग चीटर मोहन को प्रमोट करने कानपुर पहुंचीं जहां उन्होंने अनूप जलोटा की लव स्टोरी को लेकर चल रही खबरों पर अपनी राय शेयर की. इस जोड़ी पर बात करते हुए कनिका ने कहा, अनूप जी को बहुत अच्छे से जानती हूं. बेहद शांत स्वभाव के हैं. उनकी लव स्टोरी पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. मुझे तो यह पब्लिसिटी स्टंट लगता है. फिर भी मान लें अगर उनकी जिंदगी में कोई है और वह उसके साथ खुश है तो इसमें दखलंदाजी नहीं देनी चाहिए.
- PREVIOUS
- NEXT